Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने चिट्ठी जारी कर पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. पार्टी की तरफ से जारी चिट्ठी में लिखा है कि आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. बता दें कि बुधवार (22 मई) को पार्टी की तरफ से यह कार्रवाई की गई है.
जारी पत्र में कही यह बात
गौरतलब है कि पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसी को लेकर बीजेपी ने यह कार्रवाई की है. पत्र में पार्टी ने लिखा है कि पवन सिंह के एनडीए के प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. पवन सिंह को कहा गया है कि पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है. इसलिए आपको इस दल विरोधी कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
काराकाट पर त्रिकोणीय मुकाबला
मालूम हो कि काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होनी है. एनडीए की तरफ से इस सीट पर उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. वहीं इंडिया गठबंधन से राजा राम कुशवाहा प्रत्याशी हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही बता दें कि पीएम मोदी 25 मई को काराकाट में चुनाव प्रचार के लिए सभा करने वाले हैं. ऐसे में उनके यहां आने से पहले यह कार्रवाई की गई है.
Also Read-
पहले भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर चुके हैं BJP नेता, सुप्रिया श्रीनेत ने गिनवाई लिस्ट
भगवान जगन्नाथ का अपमान कर फंसे संबित पात्रा, राहुल गांधी बोले- लंका का पतन नजदीक