BJP

BJP

Share this news :

लोकसभा चुनाव के बीच पुरी से बीजेपी के उम्मीदवार और पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ का अपमान कर विवाद खड़ा कर दिया था. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सोमवार को संबित पात्रा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. अब पात्रा के इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

इस पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने आपत्ति जताई है. साथ ही संबित पात्रा की टिप्पणी की निंदा की और इसे भगवान जगन्नाथ का अपमान माना है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा हमारे भगवानों को भी नहीं बख्शेगी. 4 जून को जनता इनका यह अहंकार खत्म करेगी.

बीजेपी ने पहली बार नहीं किया भगवान का अपमान

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, जब BJP नेताओं ने हिंदू देवी-देवताओं को नरेंद्र मोदी के समकक्ष खड़ा कर उनका अपमान किया है. कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बकायदे प्रेस कांफ्रेंस कर गिनाया है कि कब-कब मुख्य भाजपा नेताओं ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है.

भगवान राम से बड़े दिखाए जा चुके हैं नरेंद्र मोदी

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान BJP के ऑफिशियल हैंडल से एक फोटो पोस्ट की गई थी, जिसमें श्री राम एक बच्चे के रूप में हैं और नरेंद्र मोदी उनकी उंगली पकड़कर उन्हें ले जा रहे हैं. इससे बड़ा अपमान भगवान राम का क्या हो सकता है. इसी वक्त यानी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ही अयोध्या में श्री राम से बड़े कट-आउट नरेंद्र मोदी के लगाए गए थे. जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

चंपत राय बता चुके हैं PM मोदी को ‘व‍िष्‍णु का अवतार’

इन सब के बीच ही रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने पीएम मोदी को भगवान ‘व‍िष्‍णु का अवतार’ कहा था. एक न्‍यूज चैनल से बातचीत के दौरान राय ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ह‍िन्‍दुस्‍तान में भारतीय परंपरा में राजा व‍िष्‍णु का अवतार हैं. वो देश में लोकतंत्र के सर्वमान्‍य व्‍यक्‍त‍ि हैं.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह तो नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बता चुके हैं. साथ ही हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने नरेंद्र मोदी को भगवान श्री राम का अंश बताया है. इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से कर चुके हैं. हद तो तब हो गई थी जब बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने नरेंद्र मोदी को भगवान राम बता दिया था.

Also Read: भगवान जगन्नाथ का अपमान कर बुरे फंसे संबित पात्रा, हर जगह हो रही आलोचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *