Anil Vij

Anil Vij

Share this news :

Anil Vij: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज आज सुबह अंबाला के गांवा पंजोखरा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. लेकिन यहां उन्हें किसानों ने घेर लिया और सवालों के बौछार करने लगे. अनिल विज से उनके सवाल थे क्यों बॉर्डर पर किसानों पर गोलियां क्यों चलाई गईं और आंसू गैस के गोले क्यों दागे गए. किसानों ने पूछा कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, जिसपर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज चुप नजर आए. वो किसानों के इन सवालों का जवाब नहीं दे सके. इस दौरान किसानों ने बीजेपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

किसानों ने किए सवालों के बौछार

इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल विज (Anil Vij) किसानों से बीच फंसे हुए हैं और वहां से निकलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. किसान सवाल पर सवाल कर रहे हैं और अनिल विज के मुंह से बस एक ही बात निकल रही है- मैं उस वक्त होम मिनिस्टर था, और मैं अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता था.

मैंने नहीं चलाई गोली: अनिल विज

इसके बाद किसानों ने जब कहा कि किसानों पर गोलिया चलाई गईं, इसके लिए आप पर एफआईआर होनी चाहिए. तो विज ने कहा, ‘करवाओ FIR, मैंने तो नहीं चलाई गोली, और न ही मैंने चलवाई. बस मैं होम मिनिस्टर था.’ बता दें कि अनिल विज अंबाला से पार्टी उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए वोट मांगने पहुंचे थे, जब किसानों ने उन्हें घेर लिया. विज के काफिले को घेरकर किसान नारबाजी करने लगे, तब गाड़ी में बैठे विज को उतरकर बाहर आना पड़ा.


Also Read-

‘हिटलर भी खुद को ईश्वर का स्वरुप बताता था’, सुप्रिया श्रीनेत का PM मोदी पर तंज

भगवान जगन्नाथ का अपमान कर फंसे संबित पात्रा, राहुल गांधी बोले- लंका का पतन नजदीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *