Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद में एक धार्मिक स्थल पर महिलाओं के चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा पाया गया है, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आरोप एक महंत पर लगा है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मुक़दमा भी दर्ज कर लिया है. स्वघोषित महंत की पहचान मुकेश गोस्वामी के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, घटना गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित धार्मिक स्थल की है. जहां भरी संख्या में श्रद्धालु आते थे. महिलाएं स्नान करने के बाद चेंजिग रूम में कपड़े बदलती थीं. लेकिन सीसीटीवी कैमरों के जरिये महिलाओं का कपड़े बदलते वीडियो रिकॉर्ड किया जाता था. मौके से पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर बरामद की है जिसमें ऐसे कई वीडियो मिले हैं, जिसमें महिलाएं कपड़े बदलती दिख रही हैं.
महंत की तलाश कर रही पुलिस
एसीपी नरेश कुमार के हवाले से बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अभियुक्त महंत मुकेश गोस्वामी फ़रार हैं और उनकी तलाश जारी है. पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज किए गए हैं. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर बरामद की है, इसमें कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं. कैमरा महिलाओं के चेंजिंग रूम पर फ़ोकस करके लगाया गया था जिससे प्रतीत होता है कि महिलाओं की निजता का उल्लंघन करने के लिए ही ऐसा किया गया था.
महिला ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त अपने नाम के साथ महंत का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि उनके महंत होने के बारे में अभी पुख़्ता जानकारी नहीं है. अभियुक्त की उम्र 50 साल के क़रीब है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, एक महिला ने चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी लगा होने की जानकारी महंत मुकेश गोस्वामी को दी थी, जिसके बाद महंत ने महिला को ही डांट दिया. पीड़ित महिला ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाया था. हालांकि, इस दौरान महंत मुकेश गोस्वामी मंदिर परिसर से फ़रार हो गया.
Also Read: फाइव स्टार होटल में रुके PM मोदी, 80 लाख रुपए का आया बिल