Pawan Khera

Pawan Khera

Share this news :

Pawan Khera: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच शिमला पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से परेशान हो चुकी है और अब बदलाव का मन बना चुकी है.

‘बेरोजगारी पर नहीं बोलते PM मोदी’

कांग्रेस नेता (Pawan Khera) ने कहा कि हम 19 राज्यों में प्रचार करके आए हैं और हर राज्य में बदलाव का मूड नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में युवाओं के साथ दस सालों में छल किया गया है. CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बेरोजगारी की दर 45.4 फीसदी हो गई. एक घंटे में 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, जो चिंता की बात है. लेकिन, पीएम मोदी न तो बेरोजगारी पर बात करते और और न ही महंगाई पर कुछ कहते हैं.

‘आपदा के समय केंद्र ने नहीं की मदद’

AICC मीडिया और पब्लिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा से 9 हजार 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन जब मुआवजे की मांग की गई तो एक रुपये भी नहीं दिया. पीएम मोदी अक्सर हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए एक कौड़ी भी नहीं दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सत्ता में आएगी, तो आपके अधिकार खत्म कर दिए जाएंगे. यह बात बीजेपी के नेता खुद ही सार्वजनिक मंचों पर कह चुके हैं.


Also Read-

सिर्फ ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही फिल्म देखने की जरूरत रही होगी, PM मोदी के महात्मा गांधी वाले बयान पर राहुल गांधी ने कसा तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *