Rahul Gandhi

PM मोदी के महात्मा गांधी वाले बयान पर राहुल गांधी ने कसा तंज

Share this news :

PM Modi Remarks on Mahatma Gandhi: पीएम मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बूरी तरह से ट्रोल किया गया. वहीं अब विपक्ष के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर उन्हें घेरा है. दरअसल, एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि पहले महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता था. लेकिन जब ‘गांधी’ फिल्म आने के बाद दुनिया महात्मा गांधी को अच्छे से जान पाई.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi Remarks on Mahatma Gandhi) के इस बयान को लेकर उनपर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही महात्मा गांधी के बारे में जानने के लिये फिल्म देखने की जरूरत रही होगी.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, जिनके वैचारिक पूर्वज नाथूराम गोडसे के साथ महात्मा गांधी जी की हत्या में शामिल थे, वो बापू द्वारा दिए गए सत्य के मार्ग पर कभी नहीं चल सकते. अब झूठ झोला उठाकर जाने वाला है.

दुर्भाग्य है कि ऐसा आदमी इस देश का प्रधानमंत्री चुना गया- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने भी पीएम मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा, “कोई नहीं जानता था महात्मा गांधी को. पहली बार जब गांधी फिल्म बनी तब दुनिया को जिज्ञासा हुई कि ये कौन है? यह कहना नरेंद्र मोदी का है, दुर्भाग्य है कि ऐसा आदमी इस देश का प्रधानमंत्री चुना गया.”

सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा कि अरे स्वयंभू प्रभु मोदी, दुनिया में आपकी और हर हिंदुस्तानी की पहचान इस बात से होती है कि वो गांधी के देश से है. गांधी ने नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर जूनियर को नस्लवाद के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया. गांधी इस देश की ही नहीं विश्व की नैतिक धुरी हैं – वह सत्य और असत्य, न्याय और अन्याय, हिंसा और शांति, साहस और कायरता के बीच में खड़ी हुई चट्टान हैं. लेकिन नाथूराम गोडसे के आपके जैसे उपासक ना कभी गांधी ना उनकी विराटता को समझ सकते हैं.


Also Read-

गांधी की लोकप्रियता पर बयान दे ट्रोल हुए पीएम मोदी, लोग बोले- होश खो बैठे हैं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *