Rahul Gandhi
Rahul Gandhi in Punjab: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (29 मई) को पंजाब का दौरा किया. यहां उन्होंने सबसे पहले लुधियाना में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इसके बाद राहुल गांधी खन्ना के गांव रामगढ़ सरदारा में अग्निवीर शहीद अजय कुमार के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. लुधियाना में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पंजाब में नशे की समस्या पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे का इश्यू आज भी है और बढ़ता जा रहा है. इस पर सख्त कार्रवाई से एक्शन लेना चाहिए. इस दौरान राहुल गांधी ने मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
किसान बीमा के पैसे का फायदा 16 कंपनियां लेती हैं
राहुल गांधी ने कहा कि किसान बीमा का पैसा देते हैं. नरेंद्र मोदी ने नई बीमा योजना चलाई. 16 कंपनियों को आपके पैसे का फायदा मिलता है. आंधी-तूफान में नुकसान होता है और तब इन कंपनियों से कोई जवाब नहीं आता. कोई मुआवजा नहीं मिलता. हम इस स्कीम को बदलेंगे. किसान फ्रेंडली स्कीम बनाएंगे, जिसमें 30 दिन के अंदर किसान को बीमा का पैसा मिलेगा.
‘नरेंद्र मोदी ने लोगों को लड़ाने का काम किया’
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Punjab) ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सिर्फ लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है. फिर पोर्ट, एयरपोर्ट, सोलर पावर, डिफेंस इंडस्ट्री जैसी देश की सारी संपत्ति अडानी जैसे बड़े अरबपतियों को सौंप दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 4 जून को हम अग्निवीर स्कीम को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे.
Also Read-
बिहार में गर्मी से बेहोश हुईं 48 स्कूली छात्राएं, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती