Himachal Pradesh

Himachal Pradesh

Share this news :

Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. अब तक 6 चरण के मतदान हो चुके हैं. सातवें चरण के लिए वोटिंग 1 जून को होगी. जिसमें हिमाचल प्रदेश में भी मतदान होना है. यहां की मंडी लोकसभा सीट पर देश भर की नजरें टिकी हुई हैं. जहां कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के बीच लड़ाई है.

हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान कंगना रनौत कई ऐसे बयान दे चुकी हैं, जिसपर वे जमकर ट्रोल हुई हैं. अब कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना को लेकर बड़ा बयान दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ”कंगना चुनाव लड़ मजाक का पात्र बन गई हैं. कंगना ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. चार जून के बाद उन्हें वापस मुंबई जाना है. उनका असली मुकाबला कपिल शर्मा से है.”

झूठ फैला रही भाजपा

वहीं, बीजेपी द्वारा कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उठाए गए सवाल पर विक्रमादित्य ने कहा, “कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम शब्द का जिक्र तक नहीं है. ये सब पीएम की कल्पना है. धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कांग्रेस की कोई नीति नहीं. हिमाचल में हम बड़े हिंदू हैं. हिंदुओं के लिए सबसे ज्यादा काम वीरभद्र सिंह ने किया”

प्रियंका गांधी भी मंडी पहुंची

गौरतलब है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र‌ के दौरे पर हैं. उन्होंने पहले कुल्लू में जनसभा की. जिसके बाद वह मंडी के सुंदरनगर पहुंची. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले साल हिमाचल में आपदा आई, लेकिन केंद्र ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया. जबकि मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते हैं. केंद्र ने हिमाचल में कांग्रेस की सरकार होने के कारण राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं की.

Also Read: बिहार में गर्मी से बेहोश हुईं 48 स्कूली छात्राएं, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *