Congress Target Modi Govt On Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 जून को एक आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत और 33 लोगों के घायल होने की दुखद घटना सामने आई. अब इस हमले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाना पर लेते हुए जवाब मांगा है. कांग्रेस नेता पवन खेरा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि,एक तरफ NDA सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था. दूसरी ओर कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमला हो रहा था. तीसरी तरफ भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा ” हमें पिछले 10 सालों से यही कहा जा रहा है कि, कश्मीर में शांति आ गई, तो हम पूछना चाहते हैं कहां है वो शांति. किसके लिए है वो शांति. जो बाहर से मजदूर वहां काम करने जाते हैं उनके लिए वहां शांति नहीं है. कश्मीरी पंडितों से पूछिए उनका भी यही मानना है कि शांति नहीं आई है. स्थानिय नागरिकों से पूछिए वो नहीं मानते की कश्मीर में शांति है. सुरक्षाबलों, पर्यटकों के लिए शांति नहीं है. राजस्थान के दो पर्यटकों पर हमला हुआ. हम पूछना चाहते हैं- क्या क्रिकेट व आतंकवाद एक साथ चल सकते हैं? क्या शांति लफ्फाजी से आती है?”
रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा- रियासी एसएसपी
बता दें रविवार को जिस बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की वो शिव खोरी से कटरा जा रही थी.गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में जा गिरी. रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा, “शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की. गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। इस घटना में 33 लोग घायल हो गए.” घटना. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है.