Rahul Gandhi on Raesi Bus Attack

Raesi Bus Attack: जम्मू में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले पर राहुल गांधी ने जताया शोक

Share this news :

Raesi Bus Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार शाम आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कर दिया, जिसमें 3 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 33 लोग घायल हुए हैं. यह घटना प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण से एक घंटा पहले की है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बस पर 25-30 गोलियां बरसाईं, जिससे अनियंत्रित होकर बस खाई में जा गिरी. चश्मदीदों ने बताया कि 2 आतंकी घटनास्थल पर थे. बता दें कि बस उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्रियों को लेकर शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी.

बस का इंतजार कर रहे थे आतंकवादी

वहीं, रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने बताया कि आतंकवादी हाईवे पर बस का इंतजार कर रहे थे. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इस बस को इसलिए निशाना बनाया है​ कि इसमें यात्री जम्मू-कश्मीर के बाहर के थे. मौके पर पुलिस, आर्मी और CRPF की एक संयुक्त अस्थाई सुरक्षाबल टीम तैनात कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं सर्च ऑपरेशन के लिए अलग से 5 टीमें बनाई गई हैं. रविवार शाम से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन सोमवार सुबह भी लगातार जारी है.

राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस आतंकी हमले (Raesi Bus Attack) की कड़ी निंदा की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है. यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है. मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं. आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है.”


Also Read-

रायबरेली -अमेठी जीतने के बाद गदगद है गांधी परिवार, जनता का आभार व्यक्त करने के लिए बनाया खास प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *