Jairam Ramesh

Share this news :

Congress Attack On Narendra Modi: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर करारा हमला बोला. कांग्रेस ने एनडीए को खतरनाक बताया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘क्या आपको 28 मई, 2023 का दिन याद है? यो वही दिन था नरेंद्र मोदी नए संसद भवन में उस सेंगोल लेकर आए थे, जिसके लिए 15 अगस्त 1947 का इतिहास गढ़ा गया था.ये न केवल मोदी जो सम्राट होने के ढोंग कर रहे थे उसे सही ठहराने के लिए था बल्कि इसके जरिये तमिल मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश भी की गई.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैंने दस्तावेजों के जरिये मोदी के फर्जीवाड़े का सच बताया था. उन्होंने कहा कि सेंगोल को तमिल इतिहास का सम्मानित प्रतीक माना जाता है. हम जानते हैं कि, उस ड्रामे का नतीजा क्या हुआ. तमिल वोटर्स और वास्तव में भारत के मतदाताओं ने मोदी के उस ढोंग को पंसद नहीं किया और नकार दिया. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी को भारी व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार हुई है. मोदी इतने मजबूर हो गए कि वो संविधान के आगे झुके. उनको मजबूरी में सविंधान के आगे झुकना पड़ा.

जयराम रमेश का मोदी के राजघाट दौरे पर तंज
जयराम रमेश ने पीएम मोदी की वैधता पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तिहाई प्रधानमंत्री आज शाम नरेंद्र डेस्ट्रक्टिव गठबंधन (एनडीए) के नेता के रूप में शपथ लेंगे. वहीं, एक अन्य पोस्ट में रमेश ने पीएम मोदी के राजघाट दौरे पर तंज किया.उन्होंने कहा कि आप ट्रैक रिकॉर्ड देख लीजिए. उनके वैचारिक सहयोगियों ने दुश्मनी और नफरत का ऐसा वातावरण बनाया, जिसके परिणाम ये हुआ कि 30 जून 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई.

कांग्रेस ने JDU के दावे पर दी प्रतिक्रिया, बोली- ‘हमें कोई…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *