Sanjay Raut

Share this news :

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले को लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी को घेरा है. शिवसेना यूबीटी के नेता की ओर से कहा गया पहले जम्मू-कश्मीर में कभी ऐसा हमला नहीं होता था, लेकिन धारा 370 के हटने के बाद यहां भी आतंकी हमले होने लगे हैं. संजय राउत ने कहा, “पहले जो आतंकी हमले होते थे वो कश्मीर घाटी में होते थे. मोदी सरकार की मजबूती इतनी है कि, पहले जो हमले घाटी में होते थे वो 370 हटाने के बाद जम्मू संभाग में होने लगे, जबकि जम्मू संभाग में पहले कभी हमले नहीं होते थे. रविवार को जम्मू संभाग में ही हमला हुआ, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई.”

मोदी शपथ ले रहे थे और जम्मू में आतंकवादी खुनी खेल खेल रहे थे. काश्मिरी पंडित आज भी अपने घर वापस नहीं जा सकते. मोदी जी पंडीतों की घर वापसी कब होगी? वहीं कांग्रेस ने भी इस कायरतापूर्ण हमले को दुखद और शर्मनाक बताया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि,जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमले की खबर है. इस कायराना हमले में 10 लोगों की मौत की सूचना है और कई लोग घायल हैं. यह दुखद और शर्मनाक है. कांग्रेस परिवार शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

उमर अब्दुल्ला ने की हमले की निंदा
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से भी इस आंतकी हमले की निंदा की गई. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ओर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि,जम्मू-कश्मीर के रियासी से भयानक खबर, जहां एक बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों को पहले सभी आंतकवादियों से मुक्त कर दिया गया था वहां आतंकवाद की वापसी हो रही है. मृतकों को शांति मिले और घायल शीघ्र स्वस्थ हों.

Raesi Bus Attack: ‘आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट’, जम्मू में तीर्थयात्रियों के बस पर हुए हमले पर बोले राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *