Congress In UP: गांधी परिवार ने एक बार फिर अपने गढ़ को मजबूत कर लिया है. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी, दोनों सीटों पर जीत दर्ज किया है. ऐसे में यूपी में कांग्रेस पार्टी में नए ऊर्जा का संचार हो गया है. यही वजह है कि गांधी परिवार रायबरेली व अमेठी से भावनात्मक रिश्ता और मजबूत हो गया है.
रायबरेली और अमेठी के जीत के मायने को इस बात से समझा है कि चुनावी नतीजे आने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने विशेष तौर पर यूपी की जनता का धन्यवाद किया. वहीं, रायबरेली और अमेठी की जीत से गदगद प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे यूपी की जनता पर गर्व है.
11 जून को आ रहा है गांधी परिवार
अब रायबरेली व अमेठी की जनता को धन्यवाद कहने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी,, प्रियंका गांधी, और अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद किशोरीलाल शर्मा 11 जून को यहां आ रहे हैं. गांधी परिवार दोनों जिलों के लोगों को एक स्थान पर एकत्र कर जीत के प्रति आभार जताकर अपनापन दिखाएगा.
क्यों गांधी परिवार का गढ़ रहा है अमेठी-रायबरेली
गौरतलब है कि 1952 से लेकर 2024 तक रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार का कोई न कोई सदस्य लड़ता और जीतता रहा है. सिर्फ 2019 में राहुल गांधी को अमेठी से हार का सामना करा पड़ा था. लेकिन इस बार अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरीलाल शर्मा ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. किशोरीलाल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति इरानी को बड़े अंतर से हराया है.
दोनों सीटों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत से एक बार फिर गांधी परिवार का लगाव स्थानीय जनता के प्रति बढ़ा है. यही वजह है कि गांधी परिवार दोनों जिलों से ऐतिहासिक जीत के लिए जनता के साथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए 11 जून को आ रहा है.
Also Read: Bihar: ‘अगर बिहार के युवराज के अंदर अहंकार नहीं होता तो…’,तेजस्वी यादव पर भड़के पप्पू यादव