Pappu Yadav
Pappu Yadav: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने देश के अधिकांश राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन बिहार में यह गठबंधन उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया. बिहार में इंडिया गठबंधन 9 सीटों पर सिमट गई. ऐसे में बिहार में विपक्ष क्यों नहीं कमाल पर पाया इस बात पर समीक्षा हो रही हैं. इसी को लेकर बिहार के पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है.
बिहार में इंडिया गठबंधन की हार के लिए पप्पू यादव ने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया है. पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बिहार के युवराज के अंदर अहंकार नहीं होता तो हम 25 से अधिक सीट जीत लेते और राहुल गांधी पीएम बन जाते.
हम एक नदी की दो धारा: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने आगे कहा कि मेरी और तेजस्वी यादव की विचारधारा अलग अलग है. हम एक नदी के दो अलग अलग धारा है. मैं लालू यादव का सम्मान करता हूं. गौरतलब है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव के घोर विरोध के बावजूद कांग्रेस में शामिल पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीत कर सांसद बन गए. ऐसे में अपनी जीत के बाद पप्पू यादव लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं. मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन को 25 सीटें आती अगर युवराज के अंदर अहंकार नहीं होता .
उन्होंने बताया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी पार्टी का विलय किया था और अब उनका मकसद कांग्रेस को मजबूत करना है. वह चाहते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़े और जीते.
Also Read: Video: किसान नेता राकेश टिकैत बोले, कहा- CISF की महिला जवान के साथ हम खड़े हैं