Terrorist attacks In Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले 60 घंटे में आतंकियों ने तीन बार जम्मू-कश्मीर के अलग अलग इलाकों को दहलाया है. पहले रियासी, फिर कठुआ और अब डोडा में ताबड़तोड़ तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं. इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई हैं. जबकि1 जवान के भी शहीद होने की खबर है. तीनों घटनाओं में 5 जवानों समेत कुल 48 लोग घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में ऐसे समय में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं, जब नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ ली है. जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटनाओं पर विपक्ष भी मोदी सरकार को जमकर घेरने में लगा है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
जश्न में मग्न हैं PM मोदी
राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिये गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं. रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं.देश जवाब मांग रहा है कि आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?”
बता दें कि जम्मू कश्मीर के डोडा में 12 जून की रात आतंकियों ने हमला बोल दिया.आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की. जिसमें 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल हैं. हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है.
Also Read: सरकारी भंडारों में गेहूं का स्टॉक पिछले 16 सालों में सबसे कम, महंगा होगा आटा