Kavinder Gupta
Kavinder Gupta On Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर बीते तीन दिनों में तीन बार आतंकी हमलों से दहल उठा. पहला हमला रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस, दूसरा हमला कठुआ और तीसरा हमला अब डोडा में हुआ है. डोडा में दहशतगर्दों ने सेना के बेस को निशाना बनाया. इस हमले में छह जवान घायल हैं. जम्मू-कश्मीर में एक हफ्ते के भीतर तीन आतंकी हमलों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने चिंता जताई है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा “पुंछ-राजौरी क्षेत्र में (आतंकवादी) गतिविधियां बढ़ गई हैं. यह चिंता का विषय है. हालांकि, उन्हें ढूंढ लिया जाएगा और ढेर भी कर दिया जाएगा, लेकिन, तीर्थयात्रियों की हत्या देखना दुखद है. सुरक्षा बल शांति बनाए रखने के लिए अपनी रणनीति बनाते हैं. जरूरत है कि लोग सावधान रहें और मुखबिरों की जानकारी दें ऐसी स्थितियों पर अंकुश लगाना आवश्यक है. बता दें कि, बीते दिनों हुए एक के बाद के एक आतंकी हमलों से सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान हैं.
आतंकियों ने श्रद्धालुओं पर किया था हमला
हालांकि सेना की ओर से उन इलाकों की घेराबंदी कर ली गई है,जहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि आतंकियों ने 9 जून को रिसायी के शिवखोड़ी धाम में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं रिसायी के शिवखोड़ी धाम में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया था. इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 33 लोग इस आतंकी हमले में घायल हो गए थे.
एक आतंकी किया गया ढेर
वहीं रियासी के एक दिन बाद ही आतंकियों ने कठुआ के तहसील हीरानगर के सोहल इलाके में फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी. साथ ही सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को भी मार गिराया था. कठुआ के बाद मंगलवार देर रात डोडा में हमला हुआ.
डोडा में सेना के बेस को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया. इस हमले में 5 जवान और एसपीओ का एक अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.