Mumbai Elections: मुंबई उत्तर पश्चिम की लोकसभा सीट पर शिवसेना उम्मीदवार रवींद्र वायकर की जीत के बाद वोटों की गिनती पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, रवींद्र वायकर ने शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार अमोल गजानन किर्तिकर को 48 वोट से हराया था. जिसके बाद वोटिंग सेंटर पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई थी. लेकिन अब पुलिस ने रिटर्निंग ऑफिसर पर आरोप लगाया है कि वह इस मामले की जांच में सहयोग नहीं दे रहे हैं.
वहीं इस पूरे मामले पर आरओ ने कहा है कि उन्हें 11 जून को मुंबई पुलिस से एक पत्र मिला, जिसमें सीसीटीवी फुटेज का अनुरोध किया गया था. साथ ही एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता की मांग की गई थी. आरओ ने कहा है कि वो सीसीटीवी फुटेज भेज देंगे. उन्होंने बताया है कि आसपास में 77 सीसीटीवी कैमरे हैं.
आरओ पर लगे ये आरोप
RO पर आरोप लगा है कि उन्होंने पुलिस को वोटिंग हॉल के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने में सहयोग नहीं किया. बता दें कि मुंबई के नेस्को काउंटिंग सेंटर में रवींद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश पंडिलकर को कथित तौर पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया था. जिसके बाद भारत जन आधार पार्टी के सुरिंदर मोहन अरोड़ा ने तुरंत वनराई पुलिस को इसकी सूचना दी और FIR दर्ज करने का अनुरोध किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मंगेश का फोन जब्त कर लिया है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई कॉल डेटा रिकॉर्ड या सब्सक्राइबर डेटा रिकॉर्ड नहीं मिला है. बता दें कि अभी तक मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.
हाईकोर्ट जाएंगे कीर्तिकर
दूसरी तरफ 48 वोटों से हारने वाले शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर का कहना है कि एफआईआर में देरी से सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है. अमोल कीर्तिकर और अरोड़ा इस मामले (Mumbai Elections) में हाई कोर्ट जाने के लिए विचार कर रहे हैं.
Also Read-