पवन खेड़ा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.
Pawan Khera on Terrorist Attacks: कांग्रेस के मीडया और प्रचार (संचार विभाग) के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने बुधवार (12 जून) को जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही थी और कई राष्ट्राध्यक्ष देश का दौरा कर रहे थे, उसी समय भारत को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक भयानक और वीभत्स आतंकी हमला झेलना पड़ा. जिसमें 9 कीमती जानें चली गईं और कम से कम 33 लोग घायल हो गए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीड़ितों को स्वयंभू “परमात्मा” प्रधानमंत्री से सहानुभूति के एक शब्द भी नहीं मिले, क्यों?
खेड़ा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की बाढ़ आ गई है, जबकि पीएम मोदी पाकिस्तानी नेताओं के बधाई ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया पोस्ट करने में व्यस्त हैं. खेड़ा ने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने नृशंस आतंकी हमलों पर एक भी शब्द क्यों नहीं बोला? उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है?
‘मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में डाला’
पवन खेड़ा (Pawan Khera on Terrorist Attacks) ने सवाल किया कि क्या यह सच नहीं है कि मोदी सरकार ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है, जबकि जम्मू-कश्मीर में 2,262 आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें 363 नागरिक मारे गए और 596 जवान शहीद हुए हैं? उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति की वापसी के भाजपा के बड़बोलेपन और खोखले दावों की पूरी तरह से पोल खुल गई है. यह तथ्य कि भाजपा ने कश्मीर घाटी में चुनाव लड़ने की भी जहमत नहीं उठाई, इस बात का प्रमाण है कि उनकी “नया कश्मीर” नीति पूरी तरह विफल रही है.
खेड़ा ने उठाए कई गंभीर सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हमारे सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कम से कम 19 बड़े आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें सीआरपीएफ कैंप, आर्मी कैंप, एयरफोर्स स्टेशन और मिलिट्री स्टेशन- पुलवामा, पंपोर, उरी, पठानकोट, गुरदासपुर, अमरनाथ यात्रा हमला, सुंजवान आर्मी कैंप, पुंछ आतंकी हमले (अप्रैल और दिसंबर 2023) शामिल हैं, जिनमें हमारे कई कीमती जीवन खो गए हैं? क्या यह सच नहीं है कि मोदी सरकार ने 2016 में पथकोट आतंकी हमले की जांच के लिए दुष्ट आईएसआई को आमंत्रित किया था?
Also Read-
सरकारी भंडारों में गेहूं का स्टॉक पिछले 16 सालों में सबसे कम, महंगा होगा आटा