Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi In Wayanad: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेहद ही उत्साहित हैं. राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल के वायनाड लोकसभा सीट से शानदार जीत हासिल की है. ऐसे में राहुल गांधी जीत के बाद अपनी लोकसभा की जनता को धन्यवाद कहने पहुंच रहे हैं. रायबरेली के बाद अब राहुल गांधी वायनाड पहुंचे हैं.

12 जून को केरल पहुंचने के बाद सुबह 11 बजे राहुल गांधी ने मलप्पुरम में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने यहां जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केरल और उत्तर प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी को बता दिया कि संविधान हमारी आवाज है और वे इसको छू नहीं सकते हैं. यहां के लोगों ने पीएम को बताया कि वे अब तानाशाही नहीं कर सकते हैं.

मैं भगवान नहीं हूं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मेरे सामने एक दुविधा है. वह दुविधा यह है कि मैं वायनाड या रायबरेली, किसी एक जगह से संसद का सदस्य बना रह सकता हूं. दुर्भाग्य से, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह, मैं भगवान नहीं हूं. मालूम हो कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा था, “मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं. मैं कोई निर्णय नहीं लेता. मुझे इस धरती पर परमात्मा ने भेजा है और वही निर्णय लेते हैं.”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, “चुनाव से पहले, आपने भाजपा के नेताओं को यह कहते हुए देखा होगा कि वे संविधान को फाड़ देंगे. चुनाव के बाद आपने प्रधानमंत्री को संविधान को अपने माथे से लगाते हुए देखा. इस चुनाव में लोगों ने संदेश दिया कि वे नफरत और हिंसा के साथ नहीं हैं.”

Also Read: सरकारी भंडारों में गेहूं का स्टॉक पिछले 16 सालों में सबसे कम, महंगा होगा आटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *