Viral News: ऑनलाइन खाने-पीने की चीजें घर मंगाने का चलन बढ़ गया है. अधिकतर लोग घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर मंगवाते हैं. अगर आपको भी यही शौक है तो यह खबर आपके लिए है. ऑनलाइन ऑर्डर मंगवाना कितना खतरनाक है, इस खबर को पढ़ने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा. दरअसल, ताजा मामला देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से है, जहां ऑनलाइन मंगाए गए आइसक्रीन में इंसान की कटी हुई उंगली मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के एक डॉक्टर ने खाने के लिए ऑनलाइन आइसक्रीन ऑर्डर की. खाते समय डॉक्टर के मुंह में कटी हुई उंगली का टुकड़ा आ गया. जिसे देख डॉक्टर घबरा गया. डॉक्टर ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक डॉक्टर की शिकायत पर आइसक्रीम बनाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मलाड इलाके का पूरा मामला
पूरा मामल मुंबई के मलाड एरिया का है. जहां डॉक्टर ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी. लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने आइसक्रीम में कटी हुई इंसान की उंगली देखी, उसके होश उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उंगली के हिस्से को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. मुंबई पुलिस एक अधिकारी ने कहा कि हमने जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार को आईपीसी की धारा 272, 273 और 336 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस मामले की जांच की जा रही है.
इस घटना के बाद सदमे में है डॉक्टर
मलाड के ओर्लेम के रहने वाले ब्रेंडन फेराओ ने बताया कि उन्होंने एक ऑनलाइन एप से आइसक्रीम ऑर्डर किए थे. डॉक्टर के अनुसार उन्होंने चिकित्सक होने की वजह से मानव शरीर के टुकड़े को पहचान लिया. आइसक्रीम कंपनी की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Also Read: ‘तेरा क्या होगा कालिया…’, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को लेकर ओमप्रकाश राजभर के बिगड़े बोल