om prakash rajbhar
Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में ओमप्रकाश राजभर ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर निशाना साधा है. इसी दौरान ओपी राजभर ने अजय राय पर अपमानजनक टिप्पणी की है. राजभर ने अजय राय के लिए कहा है “तेरा क्या होगा कालिया…” अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राजभर ने ये विवादित टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान पर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ जाती तो पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव हार जाते. इस सवाल के जवाब पर राजभर ने अजय राय को घेरते हुए कहा कि जब प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ गई होती तो “तेरा क्या होता कालिया.”
बेटे की हार से बौखलाए हैं राजभर
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी यूपी में NDA गठबंधन का हिस्सा है. हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में ओपी राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को भाजपा-सुभसपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में घोसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां अरविंद राजभर को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस बात से कही न कही ओपी राजभर बौखलाए हुए हैं.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी अपनी लोकसभा सीट रायबरेली और वायनाड पहुंचे. जहां उन्होंने जनता का आभार किया. इसी दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा होता, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़े अंतर से हरा देतीं.