Asaduddin Owaisi

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)

Share this news :

Asaduddin Owaisi on RSS: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस पर निशाना साधा. ओवैसी ने गुरुवार (13 जून) को कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद देश के कई हिस्सों में मुसलमानों पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने आरएसएस पर तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है.

क्या बोले ओवैसी?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, “चुनाव के नतीजों के बाद मुल्क के कई हिस्सों में मुसलमानों पर हमलों के मामले बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 2 मौलानाओं का कत्ल कर दिया गया, अकबरनगर में मुसलमानों के घर पर बुलडोजर चला दिया गया, छत्तीसगढ़ में दो मुसलमानों को Lynch कर दिया गया. क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है?”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल के कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर मौलानाओं का कत्ल कर दिया गया. मुरादाबाद के कटघर के भैंसिया गांव में स्थित बड़ी मस्जिद के इनाम और मौलाना अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद प्रतापगढ़ में मौलाना फारुक की हत्या हो गई. दूसरी तरफ यूपी की राजधानी लखनऊ के कुकरैल नदी के किनारे अकबरनगर में बुलडोजर चलाया जा रहा है. यहां अवैध निर्माण को गिराने के लिए यह कार्रवाई हो रही है. इसी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस को निशाने पर लिया है.


Also Read-

राहुल गांधी की हुंकार के बाद मोदी सरकार बैकफुट पर, अग्निपथ स्कीम में होगा बदलाव, बनी समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *