Iindresh Kumar

संघ के नेता इंद्रेश कुमार (Iindresh Kumar)

Share this news :

RSS Leader Iindresh Kumar: बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बीच मनमुटाव की खबरें हर दिन और पक्की होती जा रही हैं. संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने अब बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिनके अंदर अहंकार आ गया था, भगवान ने उनके अहंकार को खत्म करने के लिए 241 पर रोक दिया. इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम सबके साथ न्याय करते हैं.

इंद्रेश कुमार ने कही ये बात

संघ के नेता इंद्रेश कुमार (Iindresh Kumar) ने कहा कि लोकतंत्र में रामराज्य का विधान देखिए, जिस पार्टी (बीजेपी) ने भगवान राम की भक्ति की , पर धीरे-धीरे अहंकार आ गया. उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया. लेकिन उनको जो वोट और ताकत मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी. उस पार्टी को 241 पर रोक दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए थे तो रामजी ने कहा कि 5 साल आराम करो, अगली बार देख लेंगे. बता दें कि लल्लू सिंह अयोध्या से BJP प्रत्याशी थे, जो चुनाव हार गए.

मोहन भागवत ने भी कसा था तंज

इंद्रेश कुमार का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के कुछ दिन बाद आया है. मोहन भागवत ने कहा था कि एक सच्चे सेवक में अहंकार नहीं होता और वो गरिमा बनाए रखते हुए लोगों की सेवा करता है. इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर के चल रहे हिंसा के मुद्दे पर भी बात की थी. मोहन भागवत ने कहा था कि एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है. इससे पहले 10 साल शांत रहा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया.अचानक जो कलह वहां पर उपजा या उपजाया गया, उसकी आग में अभी तक जल रहा है, त्राहि-त्राहि कर रहा है. सवाल करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि इस पर कौन ध्यान देगा?


Also Read-

Inflation After Election: चुनाव खत्म होने के बाद पड़ रही महंगाई की मार, आम आदमी की थाली हुई महंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *