सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)

Share this news :

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने उनकी तस्वीर का उपयोग कर कांग्रेस को घेरने को लेकर उनकी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा BJP के 2 रूपल्ली के ट्रोल यही सब बेवकूफी की चीजें करने के लिए बने हैं. दिव्या मदेरणा कांग्रेस की नेत्री और पूर्व विधायक हैं महामूर्खों और गांधी परिवार की छवि तुम्हारी इन वाहियात बचकानी हरकतों से धूमिल नहीं होती वैसे लगे रहो वरना दो रुपये की दिहाड़ी कट जाएगी.

दरअसल, सोशल मीडिया पर गांधी परिवार की एक तस्वीर शेयर की जा रही थी. जिसमें दावा कये किया जा रहा था कि गांधी परिवार के साथ नजर आ रही महिला कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली कुलविंदर कौर है, लेकिन हकिकत में ये महिला कुलविंदर कौर नहीं बल्कि दिव्या मदेरणा हैं. इस पर दिव्या मदेरणा ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि, भाजपा IT सेल अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देने से क्षणिक नहीं चूकते. पूरे देश में राजस्थान विधानसभा में आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के राज्यसभा नामांकन के समय कि मेरी एक फोटो को गलत तथ्य के साथ पोस्ट करते हुए मुझे सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर के रूप में पेश कर आदरणीय गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास है.

दिव्या मदेरणा ने बीजेपी को घेरा


दिव्या मदेरणा ने आगे कहा “इन लोगों की तुच्छ मानसिकता को जनता समझ चुकी है. अब चाहे ऐसे हजार हथकंडे अपना लो भारत की जनता आदरणीय @RahulGandhi को लोकतंत्र के प्रहरी स्वीकार कर चुकी है. पत्रकारों से साक्षात्कार देते हुए “कौन राहुल” यह राहुल गांधी जी के बारे में बनाया जाने वाला आखिरी मजाक था क्योंकि उसके बाद 2024 के जनादेश से देश ने यह कहा है कि राहुल गांधी एक योग्य, समझदार , गहरे , मेहनती राजनीतिज्ञ है ना की हास्य की वस्तु.बीजेपी के खिल्ली उड़ाने वाले प्रोपेगंडा को जनता ने करारा जवाब दिया है. राजस्थान प्रदेश के किसानों की आवाज बुलंद करना मेरा संकल्प है, जिसे से हरगिज नही रोका जा सकता है.”

24 लाख बच्चों के भविष्य पर पानी फेर दिया, NEET पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *