Sim

Share this news :

TRAI News: अब तक आप अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने के लिए पैसे देते आए हैं, लेकिन गुरुवार को एक खबर आई कि अब लोगों को फोन या लैंडलाइन नंबर का उपयोग करने के लिए एक अलग से चार्ज देना पड़ सकता है. दरअसल, गुरुवार को एक रिपोर्ट के आधार पर कई न्यूज वेबसाइट्स पर ये खबर दिखी. जो रिपोर्ट आई उसमें ये प्रस्ताव रखा गया कि ट्राई फोन या लैंडलाइन नंबर के उपयोग के लिए अलग से चार्ज लगा सकती है.

ये चार्ज टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर लगाया जा सकता है.जिस बोझ बाद में आम उपयोगकर्ताओं पर पड़ सकता है. या कहें कि ये चार्ज बाद में आम यूजर्स से वसूला जा सकता है.हालांकि, ट्राई की ओर से इस बारे में प्रेस रीलीज जारी करके स्पष्टिकरण दिया गया है.ट्राई की ओर से जारी प्रेस रीलीज में कहा गया कि ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है. फोन नंबर का उपयोग करने के लिए अलग से पैसे लेने वाली रिपोर्ट गलत और निराधार है. ट्राई ने ऐसा कोई कंस्टलटेशन पेपर जारी नहीं किया गया है.

भारत में 1.19 अरब से अधिक टेलीकॉम कनेक्शन


ट्राई (TRAI)की ओर से कहा गया कि टेलीकॉम सेक्टर में जो बदलाव हो रहे हैं, उनको ध्यान में रखते वस नंबरिंग सिस्टम का रिव्यू किया जाना आवश्यक है. बता दें कि, भारत में टेलीकॉम उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इस कारण इस सेक्टर में काफी बदलाव आए हैं. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 में भारत में 1.19 अरब से अधिक टेलीकॉम कनेक्शन हैं. ये भी बता दें कि आज देश के 100 लोगों में से 85 लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं.

उत्तराखंड के जंगलों में आग ने मचाई तबाही, 4 वनकर्मियों की जलकर मौत, प्रियंका गांधी ने सरकार से की ये अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *