Mallikarjuun Kharge

Mallikarjuun Kharge

Share this news :

Mallikarjun Kharge Claims About NDA Govt: देश में बीजेपी के नेतृत्व में चल रही राष्ट्रीय जनत्रांतिक क गठबंधन की सरकार को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे (Mallikarjun Kharge) की ओर से एक बड़ा दावा किया गया है. मल्लिकार्जन खरगे ने कहा “एनडीए सरकार गलती से बनी है. पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है. यह अल्पमत सरकार है. यह सरकार कभी भी गिर सकती है. हम चाहेंगे कि यह चलती रहे.यह हमारे लिए अच्छा रहेगा.”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, देश को मजबूत करने के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को कुछ भी अच्छा नहीं चलने देने की आदत है लेकिन हम देश को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे. कुछ इसी तरह का दावा इससे पहले बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी किया गया था. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले की ओर से दावा किया गया कि बीजेपी के तीन सांसद पार्टी के संपर्क में हैं.

एनडिए गठबंधन को मिला है बहुमत


उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के तीन सासंद उनके साथ आ जाते हैं, तो बीजेपी के सांसदों की संख्या 237 रह जाएगी और विपक्षी गठबंधन इंडिया के 240 सांसद हो जाएंगे.साथ ही तृणमूल के नेता ने ये भी कहा कि पीएम मोदी के अस्थिर सरकार चला रहे हैं, जोकि ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. बता दें इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता से किसी भी दल स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है. हालांकि, बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी. उसे 240 सीटें मिली, जबकि बीजेपी नित एनडिए गठबंधन को 292 सीटें मिली. वहीं कांग्रेस को 100 और पूरे विपक्षी गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई.

उत्तराखंड के जंगलों में आग ने मचाई तबाही, 4 वनकर्मियों की जलकर मौत, प्रियंका गांधी ने सरकार से की ये अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *