Sharad Pawar On PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन का समर्थन करने के लिए एमवीए के नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और पृथ्वीराज चव्हाण ने शनिवार को मुंबई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की जनता को धन्यवाद दिया. इस दौरान एनसीपी (एससीपी) के शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंस कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जहां भी रोड शो और रैलियां कीं उन लोकसभा क्षेत्रों में महा विकास अघाड़ी को जीत हासिल हई.
प्रेस कॉन्फ्रेन्स में शरद पवार ने कहा “जहां-जहां प्रधानमंत्री की रोड शो और रैली हुई, वहां हमारी जीत हुई. इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं. क्योंकि लोकसभा चुनावों में एमवीए के पक्ष में एक अनुकूल महौल तैयार किया.” साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार प्रमुख ने भतीजे अजीत पवार को अपनी पार्टी में वापस लेने की किसी भी संभावना से इनकार किया. उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र उन तीन राज्यों में से एक था, जिसने आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को सबसे बड़ा झटका दिया था.
इस बार केवल 9 सीटें जीती बीजेपी
यह पहला ऐसा राज्य था जब जून 2022 में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अलग होकर भाजपा के साथ मिल गई थी. बता दें कि, भाजपा को महाराष्ट्र में 2019 में जहां 23 पर जीत मिली थी, वहीं इस बार भगवा दल केवल नौ सीटें ही हासिल कर पाया. इलेक्शन कमिशन के डेटा के मुताबिक, एनडीए उन अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करने में विफल रहा जहां मोदी ने प्रचार किया था. मोदी ने महाराष्ट्र की 18 लोकसभा सीटों पर कई सार्वजनिक बैठकें और रोड शो किए.इनमें से 15 सीटों पर एनडीए जीतने में नाकाम रही.
Gujarat News: मोदी के गुजरात में मुस्लिम महिला को फ्लैट दिए जाने का हो रहा विरोध