Prajwal Revanna Case: महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने हाई कोर्ट में बताया है कि प्रज्वल रेवन्ना की मां ही यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के अपहरण की मास्टर माइंड है. एसआईटी के मुताबिक, भवानी ने प्रज्वल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से रोकने के लिए सात पीड़िताओं का अपहरण किया. बता दें कि भवानी और उनके पति एचडी रेवन्ना सेत 7 अन्य आरोपियों के खिलाफ अपहरण के आरोप में जांच की जा रही है.
कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
भवानी रेवन्ना की जमानत याचिका पर 14 जून को हुई सुनवाई के दौरान एसआईटी ने कोर्ट में भवानी को पीड़िताओं के अपहरण का मुख्य आरोपी बताया. सुनवाई के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने भवानी की अग्रिम जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. साथ ही 7 जून को गिरफ्तारी के खिलाफ दी गई अंतरिम सुरक्षा को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. कोर्ट ने भवानी से एसआईटी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.
एसआईटी ने कोर्ट में दी ये दलील
विशेष लोक अभियोजक रविवर्मा कुमार ने जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित की बेंच के सामने कहा, “जांच से पता चला है कि यह महिला ही मुख्य आरोपी है, जिसने पीड़िता को अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से रोकने के लिए अपहरण की साजिश रची. यह अब तक इकट्ठा किए गए सबूतों में देखा गया है.”
कुमार ने यह भी कहा कि जांच से पता चलता है कि याचिकाकर्ता अपने बेटे (Prajwal Revanna Case) के खिलाफ आरोपों को छिपाने के लिए लगातार पीड़ितों पर नजर रख रही थी, जिस पर सीरियल रेपिस्ट होने का आरोप है और उसे उसके द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न के लिए केस चलाने से बचाने को कोशिश में जुटी रही. भवानी सात पीड़ितों को अपने जाल में फंसाने में कामयाब रही. कोर्ट में यह भी बताया गया कि भवानी ने न्याय को नाकाम करने के लिए अलग-अलग तरीकों से यौन उत्पीड़न के पीड़ितों को चुप कराने के लिए अपने बेटे प्रज्वल रेवन्ना की तस्वीरों और वीडियो में पाई गई कुछ पीड़ितों तथा अन्य महिलाओं से संपर्क करने के कई प्रयास किए.
Also Read-