'मुसलमानों-यादवों का काम नहीं करूंगा', JDU सांसद के बयान पर मचा घमासान, RJD नेता ने की इस्तीफे की मांग
Devesh Thakur Controversial Statement: बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का मुसलमानों और यादवों को लेकर दिए गए विवादित बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, जेडीयू सांसद देवेश ठाकुर ने कहा कि वह अब मुसलमानों और यादवों का काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने उन्हें चुनाव में वोट नहीं दिया. सांसद ने कहा कि अगर कोई इस जाति का है और उनके यहां काम करवाने आता है तो जरूर आए, चाय पीए और वापस जाए, क्योंकि अब मैं उनका काम नहीं करूंगा. उनके इस बयान के बाद अब विपक्ष देवेश पर हमलावर है.
राजद नेता ने किया विरोध प्रदर्शन
देवेश ठाकुर के इस विवादिय बयान को लेकर राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने विरोध प्रदर्शन किया. अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए केदार यादव ने देवेश ठाकुर (Devesh Thakur) के इस्तीफे की मांग की है और जल्द ही सीतामढ़ी में दोबोरा चुनाव कराने की बात कही है. विरोध प्रदर्शन के दौरान राजद नेता ने पोस्टर भी लगाए, जिसपर सांसद देवेश ठाकुर को कुशवाहा और मुसलमानों के गांव से होकर न गुजरने की चेतावनी लिखी हुई थी. वहीं आज सुबह से ही NH 22 पर केदार यादव सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के खिलाफ पोस्टर लेकर विरोध मार्च कर रहे हैं. उन्होंने विरोध में गांव में पोस्टर भी लगा दिया है.
क्या बोले थे देवेश चंद्र ठाकुर?
सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सोमवार को कहा, “जब यादव और मुसलमान वोट डालते समय तीर के निशान में पीएम मोदी का चेहरा देखते हैं, तो मै आपके लिए काम करते हुए लालू और लालटेन का चेहरा क्यों न देखूं. मेरे यादव और मुसलमान भाई, आइए जरूर, चाय पीजिए, मिठाई खाइए, लेकिन काम की बात नहीं कीजिए, क्योंकि मैं आपका काम नहीं करूंगा. मैं पहली बार ये कह रहा हूं और अब मैं यही करूंगा.”
Also Read-