NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. खुद पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड ने कबूला है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हुआ था. इतना ही नहीं, उसने इस बात की भी पुष्टि की है कि जो प्रश्न पत्र लीक हुआ, वही परीक्षा में आया और शत प्रतिशत वही सवाल परीक्षा में पूछे गए थे. पेपर लीक के मास्टरमाइंड के इस खुलासे ने NTA की भी पोल खोल दी है.
नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड अनुराग यादव के अनुसार, परीक्षा से एक दिन पहले छात्रों को क्वेश्चन पेपर के आंसर रटवाए गए थे. इसके बदले छात्रों से लाखों रुपये वसूले गए थे. मालूम हो कि नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. परीक्षा को रद्द कर दोबारा से एग्जाम करवाने की भी मांग की जा रही है. इस बीच देश की विपक्षी पार्टियां भी नीट का परीक्षा करने वाली संस्था NTA पर सवाल खड़ी कर रही हैं.
30-32 लाख में हुई थी डील
इसके अलावा मास्टरमाइंड ने कबूला है कि एक क्वेश्चन पेपर के लिए 30-32 लाख रुपये में डील हुई थी. पुलिस को उसके घर से कुछ पेपर और आंसर शीट जली हुई हालत में मिली. अनुराग ने पूछताछ में कई और अहम जानकारियां दी हैं.
NTA अब भी कर रहा NEET Paper Leak से इंकार
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा है कि NEET के मास्टरमाइंड स्वीकार कर चुके है कि उन्होंने NEET परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही उनके अभिभावकों और दलालों के मार्फ़त परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा दिया था. बिहार पुलिस के समक्ष पकड़े गए परीक्षार्थी भी स्वीकार कर रहे है कि परीक्षा के एक दिन पहले प्रश्न पत्र उन्हें दिए गए एवं लीक माफिया द्वारा उन्हें सभी उत्तर भी रटा दिए गए थे लेकिन अभी भी NTA पेपर लीक से इंकार कर रही है.
NEET Paper Leak पर बोली RJD
आरजेडी (RJD) ने आगे लिखा है कि हरियाणा और गुजरात में भी यही हुआ. हरियाणा में तो बीजेपी नेता से संबंधित एक ही परीक्षा केंद्र से 6 परीक्षार्थियों ने टॉप किया. इतने सबूत होने के बावजूद भी मोदी सरकार 30 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
मालूम हो कि 4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट आया तो पहली बार 67 स्टूडेंट्स टॉपर बने और उन्हें 720 में से 720 अंक मिले. टॉपर्स की लिस्ट देखने के बाद नीट परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठाया गया था. इसके बाद से इस मामले में ताबड़तोड़ खुलासे हो रहे हैं.
Also Read: Jharkhand News: बिहार के बाद अब झारखंड में भी होगी जाति जनगणना, चंपई सोरेन सरकार ने लिया फैसला