West Bengal

West Bengal

Share this news :

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कोलकाता पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. आनंद बोस ने कहा है कि उन्हें राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मियों से खतरा होने की आशंका है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस बात जानकारी दी है. लेकिन सीएम ने जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है.

गवर्नर बोस ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि मेरे पास यह मानने का कारण है कि वर्तमान प्रभारी अधिकारी और उनकी टीम की उपस्थिति मेरी सुरक्षा के लिए खतरा है. मालूम हो कि बोस ने हाल ही में पुलिस कर्मियों को राजभवन परिसर खाली करने का आदेश दिया था, जिसके कुछ दिनों बाद यह बयान आया है. हालांकि, पुलिसकर्मी अभी भी राज्यपाल भवन में तैनात हैं. ऐसे में उन्होंने खुद की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

सुरक्षाकर्मियों पर लगाया जासूसी का आरोप

बोस का दावा है कि राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मी लगातार उनकी जासूसी कर रहे हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि ये पुलिस प्रभावशाली लोगों के इशारों पर ऐसा कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी को राजभवन के अंदर दाखिल होने से रोक दिया.

तब पुलिस ने कहा था कि राजभवन के बाहर धारा 144 लागू है, जिसके तहत बड़ी सभाओं पर रोक लगाई जाती है. तब भी राज्यपाल आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने पूछा था कि किस आधार पर पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी को राजभवन के परिसर के अंदर आने से रोका.

ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर लगाए हैं गंभीर

ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों के दौरान रैलियों में राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक महिला का शोषण किया है. तब बनर्जी ने दावा किया था कि उसका वीडियो फुटेज भी उनके पास मौजूद है.

Also Read: PM मोदी की गाड़ी पर वाराणसी में फेंकी गई चप्पल, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- यह जनता की नाराजगी का प्रमाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *