Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Attack On Narendra Modi Govt Over Paper Leak: नीट पेपर लीक में हुई धांधली और शिक्षा मंत्रालय द्वारा यूजीसी-नेट की परीक्षा रद्द कर देना ये दोनों ही मामले इस समय सियासत के केंद्र में बने हुए हैं.दोनों ही मामलों में सियासी पारा हाई है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी लगातार दोनों ही मामलों को केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. अब राहुल गांधी ने एक बार फिर नीट पेपर में हुई धांधली यूजीसी-नेट के मामले पर केंद्र सरकार को घेरा है.
राहुल गांधी ने कहा ” नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन की लड़ाई रुकवा दी थी, ऐसा कहा जाता है. लेकिन हिंदुस्तान में हो रहे पेपर लीक को नरेंद्र मोदी रोक नहीं पा रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान हजारों छात्रों ने पेपर लीक की शिकायत की थी. अब देश में NEET और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं. दावा किया जाता है कि नरेंद्र मोदी युद्ध रुकवा देते हैं, लेकिन वे पेपर लीक नहीं रुकवा पा रहे हैं या फिर वे पेपर लीक रोकना नहीं चाहते. मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ, जिसे नरेंद्र मोदी पूरे देश में फैला रहे हैं.पेपर लीक का कारण है कि BJP ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है. जब तक ये कैप्चर रिवर्स नहीं होगा, पेपर लीक चलता रहेगा.”
‘पेपर लीक के जिम्मेदारों को पकड़ा जाना चाहिए’
कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि,पेपर लीक एक एंटी नेशनल गतिविधि है, क्योंकि इससे युवाओं को जबरदस्त चोट पहुंचती है.इसलिए पेपर लीक के जिम्मेदारों को पकड़ा जाना चाहिए और उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि,आज एक संगठन ने शिक्षा के सिस्टम को कैप्चर कर लिया है. वे हर पोस्ट पर अपने ही लोगों को बैठाते हैं. हमें इस सिस्टम को रिवर्स करना होगा. कांग्रेस नेता ने बताया कि,कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में लिखा था कि, पेपर लीक होने के बाद कार्रवाई करने के साथ ही, पेपर लीक रोकने के लिए सिस्टम को री-डिजाइन करना भी बेहद जरूरी है. विपक्ष दबाव डालकर, सरकार से ये दो काम कराने की कोशिश करेगा.
अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर औरंगजेब को मार डाला, BJP नेता का भाई गिरफ्तार