Ayodhya: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या सीट से बीजेपी की हार की हो रही है. नतीजे आने के बाद भाजपा समर्थक लगातार अयोध्यावासियों को अनाब-शनाब बक रहे हैं. भाजपा यूपी के प्रदर्शन को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रही है. ऐसे ही गुरुवार को अयोध्या में बीजेपी ने हार की समीक्षा बैठक बुलाई थी. जहां बवाल हो गया.
हार की समीक्षा बैठक के दौरान अयोध्या के DM और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदस के बीच कथित तौर पर भिड़ंत हो गई. जिससे माहौल बिगड़ गया. एबीपी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जब DM अयोध्या नीतीश कुमार और हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच तीखी नोंकझोंक हो रही थी, तब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जयवीर सिंह मौजूद थे. मामला इस हद तक बिगड़ गया कि DM अयोध्या ने राजूदास का गनर वापस ले लिया .
राजू दास के साथ नहीं बैठना चाहते थे DM
रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या के जिलाधिकारी समीक्षा बैठक में राजू दास के साथ नहीं बैठना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने साफ तौर पर राजू दास के साथ बैठने से इनकार कर दिया. दरअसल, DM आयोध्या राजू दास के चुनाव के दौरान प्रशासन के खिलाफ दिये बयानों से बेहद नाराज थे. ऐसे में बैठक से पहले ही विवाद बढ़ गया.
सिद्धार्थनगर में भी हुई मार
हालांकि, अयोध्या कोई यूपी का पहला जनपद नहीं है, जहां बीजेपी की समीक्षा बैठक के दौरान बवाल हुआ. इससे पहले सिद्धार्थनगर में भी ऐसा ही देखने को मिला, जहां हार की समीक्षा करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सिद्धार्थनगर की वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि, भाजपा अपनी समीक्षा बैठक कुछ ऐसे करती है.
Also Read: Viral Video: बीजेपी की समीक्षा बैठक में जमकर चले चप्पल-जूते, देखें वीडियो