Atishi On Hunger Strike

Atishi On Hunger Strike

Share this news :

Delhi Water Crisis: दिल्ली में आए जल संकट पर सियासत लागातार जारी है. अब आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी BJP की हरियाणा सरकार से दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं. उनका ये अनिश्चितकालीन अनशन जंगपुरा स्थित भोगल इलाके में चल रहा है. आतिशी के साथ सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल,राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज अन्य AAP नेताओं की मौजूदगी भी है.

अनशन पर बैठी आतिशी ने कहा कि बहुत ज्यादा गर्मी है. दिल्ली में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. रात में भी तापमान ज्यादा रहता है. जितनी भीषण गर्मी पड़ रही है, उसमें हर किसी को पानी की आवश्यकता रहती है. जब हमारे राज्य में पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता है तब इसमें कमी हो गई. दिल्ली को 1050 एमजीडी पानी की आवश्यकता है. उसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है, लेकिन वहां की सरकार ने पानी रोक दिया है.

दिल्ली वालों को पानी का इंतजार- आतिशी


आतिशी ने कहा कि, दिल्ली वालों को पानी का इंतजार है. हमने हरियाणा सरकार से पानी मांगा, लेकिन उनकी ओर से पानी नहीं दिया जा रहा. मैनें पीएम को पत्र तक लिखा पिर भी पानी नहीं दिया. पानी के लिए हमारा सत्याग्रह चल रहा है. आज से जब तक दिल्ली वालों को पानी नहीं मिलता मैं अनशन पर बैठी रहूंगी. आज से जब तक दिल्ली वालों को पानी नहीं मिलता तब तक मैं कुछ खाऊंगी नहीं केवल जल पीउंगी.

संजय सिंह ने कही ये बात


वहीं आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने के अनशन पर बैठ गई हैं. संजय सिंह ने कहा कि गर्मी इतनी भीषण है कि हमारी ओर से छतों पर और घर के बाहर पशु-पक्षियों के लिए पानी रख दिया जाता है. इंसानों के लिए प्याऊ चलते हैं, लेकिन बीजेपी की क्रुरता देखिए उन्होंने दिल्ली वालों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा रखा है.

बता दें कि, अनशन पर बैठने से पहले आतिशी और सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट पहुंची. दोनों ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजली दी और उनका आशिर्वाद लिया.

Ayodhya: अयोध्या में हार की समीक्षा बैठक में BJP में मार, DM से भीड़ गए हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *