NEET-PG Exam Cancelled: नीट विवाद के बीच NEET-PG परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 23 जून यानी आज होने वाली थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय के मुताबिक, परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द होगी. वहीं इस बीच कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार-पेपर लीक सरकार बन चुकी है. राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है.
क्या बोले राहुल गांधी?
रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अब NEET PG भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है. भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है.”
राहुल गांधी ने कहा कि अब यह स्पष्ट है, हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है, हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा.
खड़गे ने भी कसा तंज
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नीट घोटाले में ज़िम्मेदारी मोदी सरकार के शीर्ष अधिकारियों के दरवाजे पर रुकती है. नौकरशाहों में फेरबदल करना भाजपा द्वारा बर्बाद की गई शिक्षा प्रणाली की समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि एनटीए को एक स्वायत्त निकाय के रूप में पेश किया गया था, लेकिन वास्तव में इसे भाजपा/आरएसएस के कुटिल हितों की पूर्ति के लिए बनाया गया था.
खड़गे ने कहा कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए मोदी सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. अब NEET-PG परीक्षा (NEET-PG Exam) स्थगित कर दी गई है. पिछले 10 दिनों में 4 परीक्षाएं या तो रद्द/स्थगित कर दी गई हैं. पेपर लीक, भ्रष्टाचार, अनियमितताएं और शिक्षा माफिया ने हमारी शिक्षा प्रणाली में घुसपैठ कर ली है. देर से की गई सफेदी की इस कवायद का कोई परिणाम नहीं है क्योंकि अनगिनत युवा इससे पीड़ित होते रहेंगे.
Also Read-
सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का भाई भी गिरफ्तार, जेडीएस कार्यकर्ता संग यौन उत्पीडन का आरोप