Suraj Revanna Case
Suraj Revanna Case: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को भी अब जेडीएस कार्यकर्ता का यौन उत्पीडन मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. सूरज पर 27 साल के युवा जेडीएस कार्यकर्ता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप है. कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को सूरज रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
शनिवार को दर्ज किया गया मामला
होलेनारसीपुरा ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को मामले में आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक शारीरिक संबंध), 342 (बंधक बनाना), 506 (शांति भंग करने के लिए जानबूझ अपमान) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने सूरज रेवन्ना के अलावा उसके करीबी सहयोगी शिवकुमार को भी आरोपी बनाया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने हासन में अपना मेडिकल जांच कराने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद कल देर रात बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच करवाई गई. आज पीड़ित का पोटेंसी टेस्ट होना है.
एफआईआर में पीड़ित ने लगाए ये आरोप
गौरतलब है कि केस (Suraj Revanna Case) दर्ज कराने से पहले पीड़ित युवक ने राज्य के गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक को भी शिकायत लिखी थी. पीड़ित द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़ित 16 जून को शाम करीब 6.15 बजे हासन जिले के होलेनारासीपुरा स्थित एक फार्महाउस पर सूरज रेवन्ना से मिलने गया था. यहां सूरज ने कथित तौर पर पीड़ित के कपड़े उतारे और उसका यौन उत्पीडन किया. साथ ही मुंह खोलने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. एफआईआर के मुताबिक, सूरज ने पीड़ित को अपना मुंह बंद रखने के लिए नौकरी दिलाने और राजनीति में लाने का लालच दिया था.
Also Read-
NEET घोटाले पर कांग्रेस के 3 तथ्य और 3 सवाल, मोदी सरकार दे जवाब