Monu Kalyane

कैलाश विजयवर्गीय के साथ मोनू कल्याणे

Share this news :

Monu Kalyane Shot Dead: मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. भाजपा युवा मोर्च के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी थे. मामला शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग इलाके का है, जहां रविवार सुबह मोनू कल्याणे की गोली मार दिया गया. घायल मोनू को अफरा-तफरी में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुरानी रंजीश के चलते हुई हत्या

पुलिस के मुताबिक, पुरानी रंजीश के चलते बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या की गई है. पीयूष और अर्जुन नाम के दो युवक मामले में आरोपी हैं. पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात मोनू कल्याणे भगवा यात्रा की तैयारी कर रहे थे, जब दोनों आरोपी पीयूष और अर्जुन बाइक से चिमनबाग चौराहे पर पहुंचे. दोनों बाइक पर बैठे-बैठे मोनू से भगवा यात्रा को लेकर चर्चा करने लगे. तभी बाइके पीछे बैठे अर्जुन ने पिस्टल निकाला और मोनू कल्याणे पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Monu Kalyane Shot Dead) शुरु कर दी. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

आकाश विजयवर्गीय ने की मोनू को परिवार से मुलाकात

बताया जा रहा है कि मोनू कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी थे. वो कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के भी खास लोगों में शामिल थे. मोनू की मौत के बाद कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ मोनू के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की.


Also Read-

बिहार के मोतिहारी में 1.5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था पुल, ढलाई के दिन ही हुआ धराशायी

देश के काबिल युवा अपना कीमती समय भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे, NEET-PG परीक्षा रद्द होने पर भड़कीं प्रियंका गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *