Terrorists Killed in Uri

Terrorists Killed in Uri: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में मारे गए 2 आतंकवादी

Share this news :

Terrorists Killed in Uri: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादियों को मार गिराया है. शनिवार को उरी सेक्टर में चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. दरअसल, आतंकिवादियों का एक समूह सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. सुरक्षाबलों ने उन्हें रुकने की चुनौती दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने निशाना बनाकर गोलीबारी की. सेना ने रविवार को दो आतंकवादियों के शव, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

खुफिया जानकारी के बाद शुरु हुआ था ऑपरेशन

बता दें कि खास खुफिया जानकारी के बाद 22 जून को ‘बजरंग’ नाम से ऑपरेशन शुरू किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों ने शनिवार को उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. सेना ने चुनौती दी तो आतंकवादियों की तरफ से गोलीबारी शुरु हो गई. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलाबारी की. मुठभेड़ में दो आतंकवादी (Terrorists Killed in Uri) मारे गए. शनिवार को मारे गए आतंकवादियों के शव आज बरामद किए गए हैं. गौरतलब है कि ऑपरेशन ‘बजरंग’ अभी भी जारी है.

बारामूला में भी मारे गए थे दो आतंकी

वहीं इसी हफ्ते उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादियों का मारा था. इस दौरान सुरक्षाबल के भी दो जवान घायल हो गए. 7 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने राफियाबाद में घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान उस्मान और उमर के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पाकिस्तान मूल के थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे.


Also Read-

इंदौर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजीश में आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *