Rahul Gandhi Attack On PM Modi

Rahul Gandhi Attack On PM Modi

Share this news :

Rahul Gandhi Attack On PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान भाजपा और एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की संविधान को तोड़ने की कोशिश नाकाम रहेगी. इसे दुनिया के कोई ताकत तोड़ नहीं सकती. इसके अलावा राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार के पहले 15 दिनों के काम का लेखाजोखा भी रखा.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की नेतृत्व वाली NDA सरकार के पहले 15 दिनों का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक इस सरकार में क्या कुछ हुआ है. राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा NDA के पहले 15 दिन!

  1. भीषण ट्रेन दुर्घटना
  2. कश्मीर में आतंकवादी हमले
  3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
  4. NEET घोटाला
  5. NEET PG निरस्त
  6. UGC NET का पेपर लीक
  7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
  8. आग से धधकते जंगल
  9. जल संकट
  10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें

उन्होंने आखिर में लिखा कि मनोवैज्ञानिक (Psychologically backfoot) तौर पर पीएम मोदी बैकफुट पर हैं. वे बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है. और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे. उन्होंने आगे देश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा.

पेपर लीक के साथ महंगाई ने भी तोड़े रिकॉर्ड

कांग्रेस ने भी एक्स पर पीएम मोदी की वीडियो पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि मोदी सरकार के पहले 15 दिन में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकी हमले हुए. NEET पेपर लीक हुआ, जिसपर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

NEET-PG का परीक्षा निरस्त हुआ. इसके अलावा दूध, दाल, सब्जी, गैस, टोल सब महंगा हो गया. रुपए में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई.

Also Read: तो इसलिए संसद में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे ‘INDIA’ गठबंधन के सांसद ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *