 
                PM Modi With Rahul gandhi
PM Modi With Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आक्रामक अंदाज बरकरार है. बुधवार को राहुल गांधी ने सदन में दिखा दिया कि अब पीएम मोदी जनता के मुद्दे से कन्नी नहीं काट सकते. लोकसभा चुनाव से पहले तक पीएम मोदी, जिस राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे थे अब वे उसी राहुल गांधी से सलाह लेंगे. राहुल की सहमति के बाद ही अब फैसले लिए जाएंगे.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू पीएम मोदी ने राहुल गांधी का मजाक बनाया था, जब न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने पीएम मोदी से राहुल गांधी से जुड़ा सवाल पूछा था. जिस पर पीएम मोदी ने पत्रकार से पूछा था कि कौन राहुल? लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बहुत कुछ बदलकर रख दिया है. अब सदन में राहुल गांधी के साथ ही पीएम मोदी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.
राहुल गांधी से हाथ मिलाते दिखे PM मोदी
दरअसल, बुधवार को स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीकर ओम बिरला की सीट पर आए और उन्हें बधाई दी. सांसद ओम बिरला को जब अध्यक्ष चुना गया, तो इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उनकी सीट तक गए. इस दौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
तगड़ा जवाब वक़्त ख़ुद दे देता है
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी यह वीडियो साझा करते हुए लिखा है, कुछ सवालों का तगड़ा जवाब वक़्त ख़ुद दे देता है.’ वीडियो दो फ्रेम है. एक फ्रेम में पीएम मोदी पत्रकारों के सवाल पर पूछ रहे हैं कौन राहुल? वहीं दूसरे फ्रेम में पीएम मोदी राहुल गांधी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि अहंकार ठीक नहीं है, सबका अहंकार एक दिन टूटता है. बता दें कि राहुल गांधी के तौर पर पूरे दस सालों बाद सदन के भीतर विपक्ष को अपना सेनापति मिला है.
राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर विपक्ष के साथियों के धन्यवाद दिया. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है.
यह जनता की आवाज़ बन कर उनके हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की एक बड़ी जिम्मेदारी है. हम संविधान पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देंगे और उसकी रक्षा करेंगे.’
Also Read: Ayodhya Video: अयोध्या के विकास के नाम पर BJP सरकार ने किया खिलवाड़, शहर का हाल देख भड़के लोग

 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        