Ayodhya

Ayodhya

Share this news :

Ayodhya: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में यूपी के अयोध्या के ‘विकास का ढिंढोरा’ भाजपा ने जमकर पीटा. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने सार्वजनिक मंचों से दावा किया कि उन्होंने अयोध्या की तस्वीर बदल डाली है. अब विकसित अयोध्या का नजारा पूरी दुनिया देखेगी . लेकिन पहली बारिश ने भी अयोध्या में बीजेपी द्वारा किये गए विकास कार्यों की पोल खोल दी. अब जाप तस्वीरें अयोध्या से आ रहीं हैं उसे लोग लोग कहने लगे हैं कि भाजपा सरकार ने अयोध्या के विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया है. ठेके- पट्टी के नाम पर सरकारी पैसों का जमकर बंदरबांट हुआ है.

बाढ़-से हालात उत्पन्न

दरअसल, पिछले दो दिनों में हुई बारिश के चलते कई निचले इलाके जलमग्न हो गए. यहां अधिकांश हिस्सों में बाढ़-से हालात उत्पन्न हो गए. राम मंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने सोमवार को यहां तक दावा किया था कि मंदिर की छत से पानी टपक रहा है. जिसके बाद से यूपी की बीजेपी सरकार बैकफुट पर है. सत्येन्द्र दास के दावों को झूठा साबित करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है लेकिन सच्चाई कहां छुप पाएगी.

सरकार को कोस रहे हैं लोग

सोशल मीडिया अयोध्या की वायरल तस्वीरें देखने के बाद यूजर बीजेपी सरकार को जमकर कोस रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया है कि अयोध्यावासियों ने भाजपा को हरा कर सही सन्देश दिया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के बाद रामपथ और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को जाने वाला जन्मभूमि पथ जलमग्न हो गया है. वहीं, आसपास की कालोनियां भी जलमग्न हो गईं हैं.

सुरक्षाकर्मियों के कैंप में घुसा पानी

इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि राम मंदिर की सुरक्षा में लगे PAC जवानों के कैम्प में पानी भर गया है. पानी में जवानों के खाने-पीने का सामान तैर रहा है. लेकिन उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आनन फानन में 22 जनवरी को राममंदिर का उद्घाटन कराया गया था. तब भी ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने हिदाताय देते हुए कहा था कि अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा नहीं होनी चाहिए, जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने नजरअंदाज कर दिया था.

Also Read: Video: ‘नरेंद्र मोदी की पार्टी का सहयोगी विधायक निकला NEET पेपर लीक का सरगना’, कांग्रेस ने खोली पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *