Mallikarjun Kharge in Rajyasabha: सोमवार (1 जुलाई) को संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. लोकसभा में सत्ता पक्ष की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बहस की शुरुआत की. वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चर्चा की शुरुआत की. खड़गे ने इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण को भी दिशाहीन बताया.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर क्या बोले खड़गे?
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा कि संसद में दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण में न कोई दृष्टिकोण है और न ही कोई दिशा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों का कोई जिक्र नहीं है.
इस दौरान खड़गे ने मणिपुर के मुद्दे को भी उठाया. पीएम मोदी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर एक साल से जल रहा है, लेकिन आप एक दिन तो जाओ.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
खड़गे (Mallikarjun Kharge in Rajyasabha) ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. राज्यसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव में नफरती बयान दिए. उन्होंने कहा कि सत्ता आती और जाती रहती है, लेकिन झूठ नहीं बोलना चाहिए. मैंने कई चुनाव लड़े, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के बयान से देश की गरिमा को चोट लगी.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, हम किसानों की बात करते हैं तो मोदी जी भैंस खोल ले जाने की बात करते हैं. हम बीजेपी के बांटने की बात करते हैं तो मोदी जी औरंगजेब की बात करने लगते हैं. हम पेपर लीक की बात करते हैं, तो मोदीजी मंगलसूत्र की बात करने लगते हैं. हम रोजगार की बात करते हैं, मोदी जी मन की बात करने लगते हैं.
नीट पेपर लीक पर कही ये बात
कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा में नीट पेपर लीक के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि शुरू में सरकार ने नीट पेपर लीक की बात मानने से मना कर दिया. बाद में फजीहत हुई तो माना कि ऐसा हुआ है. ऐसा ही होता रहता तो कोई बच्चा नहीं पढ़ेगा. नीट पेपर लीक मामले की जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि नीट सहित अन्य पेपर लीक के मामलों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.
Also Read-
लागू हुए तीन नए आपराधिक कानून, खड़गे बोले- नहीं चलेगा “बुलडोजर न्याय”