Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share this news :

Congress on New Criminal Laws: आज यानी सोमवार (1 जुलाई) से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय अधिनियम (BNS) और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लेगी. वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. पार्टी का कहना है कि ये तीनों कानून 146 सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किए गए हैं.

खड़गे ने की आलोचना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव में राजनीतिक व नैतिक झटके के बाद मोदी जी और भाजपा वाले संविधान का आदर करने का खूब दिखावा कर रहें हैं, पर सच तो ये है कि आज से जो आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन कानून लागू हो रहे हैं, वो 146 सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किए गए. उन्होंने कहा कि INDIA अब ये “बुलडोजर न्याय” संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा.

बता दें कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आपराधिक कानूनों (New Criminal Laws) पर चर्चा की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया है.

कांग्रेस नेता ने बताया कॉपी-पेस्ट का काम

वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भी तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 90-99 प्रतिशत तथाकथित नए कानून कट, कॉपी और पेस्ट का काम हैं. जो कार्य मौजूदा तीन कानूनों में कुछ संशोधनों के साथ पूरा किया जा सकता था, उसे एक बेकार प्रक्रिया में बदल दिया गया है. उन्होंने कहा कि हां, नए कानूनों में कुछ सुधार हुए हैं और हमने उनका स्वागत किया है. इन्हें संशोधन के रूप में पेश किया जा सकता था.


Also Read-

’11 दिन में गिरे 5 पुल, ये भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड है’, कांग्रेस ने पूछा- जिम्मेदार कौन ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *