Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Share this news :

Akhilesh Yadav Attacks Modi Gov: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार (2 जुलाई) को संसद में पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने ईवीएम से लेकर पेपर लीक तक के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. सपा प्रमुख ने कहा कि उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीत ले, तब भी उन्हें ईवीएम पर उनको भरोसा नहीं होगा.

अखिलेश को ईवीएम पर नहीं भरोसा

ईवीएम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें न पहले ईवीएम पर भरोसा था, न अभी है और न भविष्य में कभी होगा. उन्होंने कहा, ”अगर मैं उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीत भी जाऊं, तब भी मुझे ईवीएम पर कोई भरोसा नहीं रहेगा. चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कहा था कि हमारा लक्ष्य ईवीएम के साथ चुनाव जीतकर आखिर में ईवीएम को हटाना है.

गंगा की सफाई को लेकर कसा तंज

अखिलेश यादव ने गंगा में प्रदूषण को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “लोग क्योटो की फोटो लेकर वाराणसी में ढूंढ रहे हैं. उन्हें लगता है कि जिस दिन गंगा मां साफ हो जाएंगी, उस दिन शायद क्योटो मिल जाएगा. यूपी की जनता का आग्रह है कि जिस गंगा जल को हाथ में लेकर कसम खाई जाती है, कम से कम उस गंगा जल से झूठ तो न बोला जाए.

सपा प्रमुख (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि विकास के नाम पर खरबों की लूट हो रही है. पहली बारिश में टपकते हुए छत, गिर चुकी स्टेशन की दीवार बेईमानी की निशानी बन गई है. अनाथ पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए काफी कुछ कहा गया. अभी तक गन्ने का पूरा भुगतान नहीं हुआ है. जो वचन दिया था, अब वह वचन कहां दिया था वो भी याद नहीं है.

पेपर लीक को लेकर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दस साल में इस सरकार की उपलब्धि यही रही है कि एक शिक्षा माफिया का जन्म हुआ है. सवाल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले हजार साल के सपने दिखाने वाले, अगले महीने होने वाली परीक्षा की शुचिता की गारंटी कब लेंगे? उन्होंने कहा कि जनता का जागरण काल आ गया है. नए राजनीति के जागरण काल के अनेक प्रतिनिधि यहां बैठे हैं.


Also Read-

क्यों UP में मुंह के बल गिरी BJP, समीक्षा रिपोर्ट में सामने आई 12 वजहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *