Parliament Session

Parliament Session

Share this news :

Parliament Session: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष मजबूती के साथ अपनी बात रख रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बाद आज (2 जुलाई) को सपा प्रमुख अखिलेश यादव सदन में जमकर गरजे. अपने भाषण की शुरुआत अखिलेश यादव ने गोस्वामी तुलसीदास के दोहे से की. सपा प्रमुख ने कहा कि हम बचपन से सुनते आए हैं- होइहि सोइ जो राम रचि राखा. अयोध्या की जीत ने इसे साबित कर दिया.

इसके बाद अखिलेश यादव ने सदन में अग्निवीर, किसानों की समस्या, महंगाई, रोजगार, पेपर लीक के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहाकि सरकार ही पेपर लीक करा रही है, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सभी पेपर लीक हुए हैं. कई ऐसे राज्य जहां कि बच्चे पेपर तो देने गए, लेकिन पेपर लीक हो गया. नीट का पेपर भी लीक हो गया.

ये सरकार चलने वाली नहीं है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बात दोहराते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना के खिलाफ हम पहले भी थे, अब भी हैं. इंडिया गठबंधन जब भी सत्ता में आएगा, इस योजना को बंद कर देंगे. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी सदन में यही बात कहा था. अखिलेश यादव ने आगे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है. मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी.

सांप्रदायिक राजनीति की हार हुई

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि इस चुनाव में सांप्रदायिक राजनीति की हार हुई है. सरकार कहती है कि पांचवी अर्थव्यवस्था बन गई है, लेकिन सरकार क्यों ये छुपाती है कि प्रति व्यक्ति आय किस स्थान पर पहुंची है. हम हंगर इंडेक्स पर कहां खड़े हैं.

Also Read: क्यों UP में मुंह के बल गिरी BJP, समीक्षा रिपोर्ट में सामने आई 12 वजहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *