 
                Congress Leader Rahul Gandhi
Rahul Gandhi in Raebareli: विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वे भुएमऊ गेस्ट हाउस पर अधिवक्ता, व्यापारी और डॉक्टरों के डेलिगेशन से मिलेंगे. इस दौरान वो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली से तीन लाख 90 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. चुनाव के बाद वे पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे. एक महीने में यह दूसरी बार है जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं.
चुरुवा हनुमान मंदिर में किया दर्शन
रायबरेली पहुंचकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बछरावां के चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी की पूजा की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.”
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी अपने रायबरेली दौरे के दौरान कुछ गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे और इस दौरान क्षेत्र के विकास के बारे में जानेंगे. बता दें कि उनके दौरे को लेकर पूरी तैयारी की गई है. इस दौरान राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की निधि से जो काम हुए हैं, उनपर भी चर्चा करेंगे.
Also Read-
UP: PM आवास की पहली किस्त मिलते ही प्रेमी संग फरार हुई 11 महिलाएं, पीड़ित पति लगा रहे न्याय की गुहार

 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        