Mallikarjun Kharge

BJP-RSS ने उठाया युवाओं के भविष्य को तबाह करने का बीड़ा

Share this news :

Mallikarjun Kharge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 13 जुलाई को मुंबई दौरे पहुंचे. जहां उन्होंने 3 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश में नौकरियों के लिए अपनी सरकार द्वारा किये गए काम की कसीदे पढ़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि हाल ही में RBI ने नौकरियों पर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 3-4 सालों में देश में करीब 8 करोड़ नई नौकरियां पैदा हुईं.

इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुंबई में नौकरियां देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे. मल्लिकार्जुन खरगे ने पोस्ट में लिखा, “कल आप (पीएम नरेंद्र मोदी) मुंबई में नौकरियां देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे. मैं आपको पुनः याद दिलाना चाहता हूं कि आपने NRA (National Recruitment Agency) की घोषणा करते हुए क्या कहा था. अगस्त 2020 में आपने कहा था कि NRA करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. सामान्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से, यह कई परीक्षाओं को समाप्त कर देगा और कीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत करेगा. इससे पारदर्शिता को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा”

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से 3 सवाल भी पूछे हैं, उन्होंने पूछा कि…

  • NRA ने पिछले 4 वर्षों से एक भी परीक्षा क्यों नहीं कराई?
  • क्यों NRA को ₹1,517.57 करोड़ का फंड मुहैया कराने के बावजूद, 4 वर्षों में अब तक केवल ₹58 करोड़ ख़र्चा किया गया है?
  • NRA सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए संस्था बनी थी. क्या जानबूझकर NRA को निष्क्रिय रखा गया, ताकि SC, ST, OBC व EWS युवाओं से उनके आरक्षण का हक़ छीना जा सके?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, “NTA से धांधली, पेपर लीक व घोटाला कराया गया, और NRA से परीक्षा ही नहीं करवाई गई. शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस करने का और युवाओं के भविष्य को तंग-तबाह करने का बीड़ा BJP-RSS ने उठाया है.”


Also Read-

अंबानी की शादी में पहुंचे PM मोदी, लाख बुलाने पर भी राहुल गांधी नहीं गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *