जनता ने मोदी को बताया धननेता, राहुल को बताया जन नेता
Rahul Gandhi Vs PM Modi: भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी खूब चर्चा में रही. इससे भी ज्यादा चर्चित रहे उनकी शादी के समारोह में आए मेहमान. देश और दुनिया के तमात बड़े नेता और कलाकारों ने मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शिरकत किया. इसमें हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे. दरअसल 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी हुई. इसके बाद 13 जुलाई यानी कल अंबानी परिवार ने कपल के लिए ‘शुभ आशीर्वाद’ सेरेमनी रखी. इसमें पीएम मोदी समेत देश के तमाम नेता पहुंचे. लेकिन एक शख्स नहीं गए, वो थे राहुल गांधी.
तस्वीरें हुई वायरल
पीएम मोदी मुकेश अंबानी के बेटे के शादी समारोह में गए, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं. पर साथ ही राहुल गांधी की भी एक तस्वीर वायरल हुई. राहुल गांधी दिल्ली की एक आउटलेट में अकेले बैठकर पिज्जा खा रहे थे. राहुल गांधी का यूं अकेले आम जनता के बीच बैठकर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लोगों ने यह तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए जनसेवक और धनसेवक का अंतर समझाया.
क्या है जनसेवक और धनसेवक में अंतर?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक जनसेवक वो होता है, जो अपने से ऊपर जनता की जरूरतों को रखता है, जो खुद से पहले जनता के बारे में सोचता है और जो जनता के बीच रहता है. जबकि धनसेवक वो होता है, जिसे बस अपनी फिकर होती है, जो केवल अमीरों के बारे में सोचता है और अमीरों को बीच रहता है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गांधी और पीएम मोदी की ये वायरल तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि यही अंतर है एक जनसेवक और धनसेवक में. एक तरफ राहुल गांधी हैं, जो एक साधारण आउटलेट पर अकेले जनता के बीच खाना खा रहे हैं. तो दूसरी तरफ हैं पीएम मोदी, जिनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है, लेकिन अंबानी के बेटे की शादी में जाने का भरपूर समय है.