Gaurav Gogoi: लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस ने रविवार को तेजतर्रार सांसद गौरव गोगोई को लोकसभा सदन में पार्टी का डिप्टी लीडर नियुक्त किया. राहुल गांधी लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। गौरव गोगोई पिछली लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के उपनेता भी थे। गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे और जोरहाट सीट से लोकसभा सांसद हैं. इसके अलावा स्पीकर का चुनाव लड़ने वाले के. सुरेश को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
बता दें कि केरल से आठ बार सांसद रहे कोडिकुन्निल सुरेश कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे. वह मणिकम टैगोर और मोहम्मद जावेद को सचेतक बनाया गया है. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को नई नियुक्तियों की जानकारी दी.
संगठन महासचिव ने दी जानकारी
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए उपनेता, मुख्य सचेतक और सचेतक की नियुक्ति की जानकारी दी है.”
बता दें कि गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे और जोरहाट सीट से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने इससे पहले 2020 से लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपनेता का पद संभाला था. इस बार जोरहाट सीट से कांग्रेस के गौरव गोगोई ने भाजपा के तपन कुमार गोगोई को 144393 वोट से हराकर जीत हासिल की थी.
कांग्रेस नेता के. सुरेश को 18वीं लोकसभा में स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया था. वह केरल के मनालीकारा से कांग्रेस के सांसद हैं. सुरेश आठवीं बार जीतकर सदन में आए हैं. वर्तमान में वे लोकसभा में सबसे लंबे समय तक रहने वाले सांसद हैं. वहीं, मणिकम टैगोर विरुधुनगर सीट से कांग्रेस के सांसद हैं. वह पहली बार 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. मोहम्मद जावेद ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के किशनगंज लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने जेडीयू के मुजाहिद आलम को हराया था.
Also Read-
जनता ने मोदी को बताया धननेता, राहुल को बताया जन नेता, ये तस्वीरें हैं वायरल