Bareilly News: UP के बरेली के हाफिजगंज में पुलिस की लापरवाही से हुई एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. इलाके में एक युवती की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. सोमवार को सुबह युवती की लाश मिली तो परिजनों ने खूब हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने युवती की खोज नहीं की. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र में युवती अपनी फुफेरी बहन के साथ स्कूटी से घर जा रही थी. जब उसे हाफिजगंज बाईपास पर कार सवार किराना व्यापारी मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी ने उन्हें रोक लिया. युवती की फुफेरी बहन के मुताबिक, मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी ने युवती को स्कूटी के पीछे से कार में खींच लिया. फुफेरी बहन ने परिजनों को सुचना दी, जिसके बाद उन्होंने हाफिजगंज थाने में मोनू गुप्ता व अन्य के खिलाफ तहरीर दी. युवती के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन उसे ढूंढ़ने की कोशिश नहीं की.
युवती के परिजनों का आरोप है कि वह रातभर पुलिस से बेटी को तलाश करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. अगली सुबह युवती की लाश हाफिजगंज इलाके में ही फैजुलपुर मोड़ के पास खाई में पानी में पड़ी मिली. युवती की गर्दन पीछे से कटी हुई थी और हाथ की अंगुलियां भी कटी हुई थीं.
सपा ने योगी सरकार को घेरा
समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले को लेकर योगी सरकार को घेरा है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर सपा ने कहा- कल रात में एक युवती अपनी बुआ की बेटी के साथ जा रही थी. रास्ते में मोनू गुप्ता व अन्य आरोपियों ने उसका अपहरण किया. रात में ही अपहृत युवती के परिजनों ने पुलिस में आरोपियों का नाम लेकर नामजद शिकायत दर्ज कराई. योगी जी की पुलिस ने रिश्वत की मांग की ,एवं धक्का मारकर परिजनों को थाने से भगा दिया. सुबह युवती की लाश मिली.
सपा ने आगे कहा, “ये है सीएम योगी का महिला सुरक्षा ,नारी सुरक्षा और सम्मान ,कानून व्यवस्था के दावे का जमीनी सच. अरे थोड़ी तो शर्म कीजिए योगी जी.”
Also Read-
कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होगा, पंक्चर की दुकान खोल लेना, BJP विधायक की छात्रों को सलाह